मानपुर में भाजपा बंद का मिलाजुला रहा असर
प्रतिनिधि, मानपुर भाजपा के द्वारा बंद का मानपुर शहर के लोगों पर मिला जुला असर देखने को मिला. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं क ी टीम ने गया-नवादा मुख्य मार्ग के सिद्वार्थपुरी कॉलोनी व मानपुर अड्डा के पास सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रकट किया. वहीं पुलिस के द्वारा तिलकु ट व्यापारी के गिरफ्तारी को […]
प्रतिनिधि, मानपुर भाजपा के द्वारा बंद का मानपुर शहर के लोगों पर मिला जुला असर देखने को मिला. दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं क ी टीम ने गया-नवादा मुख्य मार्ग के सिद्वार्थपुरी कॉलोनी व मानपुर अड्डा के पास सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रकट किया. वहीं पुलिस के द्वारा तिलकु ट व्यापारी के गिरफ्तारी को गलत बताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. इस दौरान बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के आचरण पर भी चर्चा करते हुए लोगों में जानकारी बांटा. वही भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने बंद को सफल बताते हुए बताया कि बिहार में गिरती विधि व्यवस्था से व्यापारी वर्ग में खासा नाराजगी है. मुख्य मंत्री के गृह जिला का जब यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या होगा. अपहरण,लूट, हत्या व डकैती कि घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुआ. वही भाजपा नेता प्रमोद चौधरी ने बंद को सफल बनाने में व्यापारी वर्ग ने जो भरपूर सहयोग किया, उसे एक बड़ा तोहफा के रुप में माना जा सकता है. नागरिक संघर्ष मोरचा के प्रस्तावित गया बंद को बुनकर नेता प्रेम नारायण पटवा व गोपाल प्रसाद पटवा ने अपने तरफ से पूर्ण सफल बताते हुए बिहार में जंगल राज टू का आगमन बताया तथा तिलक ुट व्यापारी को रिहाई करने का आवाज उठाया. इस दौरान दीपक सोनार, गुप्तेश्वर प्रसाद, मनोज वर्मा, राम पुकार सिंह, अमर चंद्रवंशी, बंटी वर्मा, राजदेव पंडित के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.