फांसी लगा कर छात्र ने दी जान
गया: सिविल लाइंस थाना स्थित दिग्घी तालाब के पास नारायणी होमियो हॉल की बगल वाली बिल्डिंग से पुलिस ने 20 वर्षीय छात्र समीर कुमार का शव बरामद किया. युवक का शव बाथरूम की छत से लटका हुआ था. वह बेलागंज थाने के नंदू बिगहा निवासी उमेश सिंह को बेटा था. वह इंजीनियरिंग की परीक्षा की […]
गया: सिविल लाइंस थाना स्थित दिग्घी तालाब के पास नारायणी होमियो हॉल की बगल वाली बिल्डिंग से पुलिस ने 20 वर्षीय छात्र समीर कुमार का शव बरामद किया. युवक का शव बाथरूम की छत से लटका हुआ था. वह बेलागंज थाने के नंदू बिगहा निवासी उमेश सिंह को बेटा था.
वह इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करता था. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अली अंसारी, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सब-इंस्पेक्टर लाल मुनि दूबे समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
सब-इंस्पेक्टर श्री दूबे ने बताया कि छात्र का शव बाथरूम की छत से लटका हुआ था. शव से दरुगध आ रही थी. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग की परीक्षा में असफल होने पर उसने आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह सात बजे उसकी बहन अपने गांव चली गयी. वह भाई के साथ रह कर पढ़ाई करती थी.
इसके बाद सोमवार को उसका दूसरा भाई वहां पहुंचा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की से देखा, तो पाया कि समीर का शव बाथरूम में लटका हुआ है. उसने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.