पासपोर्ट सेवा कैंप का आयुक्त ने किया उद्घाटन
फोटो-मुख्य संवाददाता, गया समाहरणालय सभाकक्ष में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा कैंप का आयोजित कर पासपोर्ट बनाया जा रहा है. दो दिवसीय कैंप का उद्घाटन शनिवार को आयुक्त आरके खंडेलवाल ने किया. उन्होंने कहा कि पहले यह पटना पोसपोर्ट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता था. इस बार पहली बार जिलों […]
फोटो-मुख्य संवाददाता, गया समाहरणालय सभाकक्ष में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा कैंप का आयोजित कर पासपोर्ट बनाया जा रहा है. दो दिवसीय कैंप का उद्घाटन शनिवार को आयुक्त आरके खंडेलवाल ने किया. उन्होंने कहा कि पहले यह पटना पोसपोर्ट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता था. इस बार पहली बार जिलों में भी लोगों की सुविधा का ख्याल रखकर कैंप लगा पासपोर्ट बनाने का काम किया जा रहा है. इससे लोग पटना जाने से बच जायेंगे. समय व पैसे की बचत भी हुई. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने आनलाइन आवेदन किया उनके लिए दो दिनों के कैंप में समय मिल गया. यहां मगध प्रमंडल के गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल के इच्छुक लोगों का आवेदन के मुताबिक पासपोर्ट की प्रक्रिया की जा रही है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना से आये पासपोर्ट ग्रांटिंग अफसर मनोज कुमार राय ने बताया कि इससे पहले सिवान व मुजफ्फरपुर में कैंप लगाया गया. गया में पहले दिन 125 व दूसरे दिन रविवार के लिए 75 लोगों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है. इच्छुक लोग पटना क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देकर पासपोर्ट बनवा सकते हैं. इस मौके पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से आये वेरिफिकेशन अफसर पंकज कुमार, अशोक कुमार केसरी, पवन कुमार, अमन कुमार, उदय प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. आवेदित लोगों की काउंसिलिंग व मूल प्रमाण पत्र की जांच कर पासपोर्ट की प्रक्रिया की जा रही है.