एलआइसी एजेंटों की आमसभा आज
संवाददाता,गयालाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया मंडल परिषद, पटना-वन की आमसभा सह चुनाव कार्यक्रम रविवार को 10 बजे से पांच बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में मंडल परिषद् पटना वन के सभी 14 शाखा के प्रतिनिधि भाग लेंगे. उक्त जानकारी मंडल परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार नंदकुलियार ने बयान जारी कर दी.
संवाददाता,गयालाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया मंडल परिषद, पटना-वन की आमसभा सह चुनाव कार्यक्रम रविवार को 10 बजे से पांच बजे तक होगा. इस कार्यक्रम में मंडल परिषद् पटना वन के सभी 14 शाखा के प्रतिनिधि भाग लेंगे. उक्त जानकारी मंडल परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार नंदकुलियार ने बयान जारी कर दी.