मानव शृंखला बना कर दी श्रद्धांजलि
बेलागंज. एनएस मेमोरियल लोयला कॉन्वेंट, हसनपुर चाकंद, के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को पाकिस्तान में स्कूली बच्चों की हत्या के विरोध में मानव शृंखला बनायी और विरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व कान्वेंट के निदेशक विनय कुमार वत्स ने किया. बच्चों ने विद्यालय परिसर से चाकंद गढ़, चाकंद बाजार व सोढ़ना में विरोध मार्च निकाला. बच्चे हाथों […]
बेलागंज. एनएस मेमोरियल लोयला कॉन्वेंट, हसनपुर चाकंद, के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को पाकिस्तान में स्कूली बच्चों की हत्या के विरोध में मानव शृंखला बनायी और विरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व कान्वेंट के निदेशक विनय कुमार वत्स ने किया. बच्चों ने विद्यालय परिसर से चाकंद गढ़, चाकंद बाजार व सोढ़ना में विरोध मार्च निकाला. बच्चे हाथों में आतंकवादविरोधी नारे लिख कर नारे लगा रहे थे. मानव शृंखला बनाने से पहले बच्चों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी. कान्वेंट के निदेशक ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ होकर बच्चों ने स्कूल की गरिमा बढ़ायी है. इस दौरान स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद वाजिद अली, सौरभ कुमार, अविनाश कुमार, प्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, सपना कुमारी व अरुण कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे. 22 को स्कूलों में होगा कार्य बहिष्कार बेलागंज. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेलागंज प्रखंड इकाई की शनिवार को मध्य विद्यालय भलुआ (एक) में बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने की. बैठक में शामिल शिक्षकों ने सरकार की दोषपूर्ण नीति, वादा खिलाफी व सामान काम, समान वेतन को लागू नहीं करने पर राज्य सरकार की जम कर आलोचना करते हुए हुए 22 को स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बहिष्कार करने व 24 दिसंबर को पटना में विशाल प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया. बैठक में संघ के प्रखंड सचिव प्रमोद भारती प्रवक्ता, खुर्शीद हैदर व अन्य लोग मौजूद थे.