‘अंतिम समय तक करें जीत का प्रयास’

फोटो-खिजरसराय. खिजरसराय के उच्च विद्यालय मुकसूदपुर के मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन खिजरसराय थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल व अईमा पंचायत के मुखिया नागेंद्र पासवान द्वारा किया गया. इस मौके पर श्री राहुल ने कहा कि खेल को मजबूती के साथ खेलना चाहिए, अंतिम क्षण तक जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:03 AM

फोटो-खिजरसराय. खिजरसराय के उच्च विद्यालय मुकसूदपुर के मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन खिजरसराय थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल व अईमा पंचायत के मुखिया नागेंद्र पासवान द्वारा किया गया. इस मौके पर श्री राहुल ने कहा कि खेल को मजबूती के साथ खेलना चाहिए, अंतिम क्षण तक जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें उद्घाटन मैच मठिया पर व अलीपुर की टीमों के बीच खेला गया. इसमें मठिया पर ने 24 रनों से जीत दर्ज की. इस मौके पर शिक्षक नेता अभिषेक कुमार वैध, अरविंद कुमार सहित अन्य आयोजक उपस्थित थे. ठंड से एक की मौत खिजरसराय. नीमचक बथानी अनुमंडल मुख्यालय लठ बिगहा गांव के अर्जुन भगत की शनिवार को मौत एकाएक हो गयी. गौरतलब है कि अर्जुन भगत का गांव में अपने भाई नाथुन भगत व जगदेव भगत के साथ जमीन विवाद चल रहा है. शनिवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में दाखिल खारिज वाद संख्य-15 में तारीख थी. कोर्ट से बाहर निकलने ही तीनों आपस में बहस करने लगे. इसी दौरान अर्जुन भगत की ठंड के प्रकोप से मौत हो गयी. बीडीओ श्रुति कुमार ने कबीर अंत्येष्टि के तहत सहायता राशि उपलब्ध करायी.

Next Article

Exit mobile version