मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
बथानी. नीमचक बथानी थाने के मंझौली गांव की रहनेवाली केसरी देवी ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. बथानी थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि तरुण यादव, धनश्याम यादव, मुसाफिर यादव व गौरी देवी के विरुद्ध केसरी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बकाया रुपये मांगने पर केसरी देवी के साथ मारपीट की […]
बथानी. नीमचक बथानी थाने के मंझौली गांव की रहनेवाली केसरी देवी ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. बथानी थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि तरुण यादव, धनश्याम यादव, मुसाफिर यादव व गौरी देवी के विरुद्ध केसरी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बकाया रुपये मांगने पर केसरी देवी के साथ मारपीट की गयी. इस मामले की छानबीन की जा रही है.