जन-धन योजना से रुपये ठग रही सरकार : अवधेश

फोटो मानपुर 02,03 कैप्सन मानपुर के व्यापार मंडल कार्यालय पर सभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह व पास में कांग्रेस की सदस्यता अभियान में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, मानपुर प्रधानमंत्री मोदी व आरएसएस के इशारे पर संपूर्ण भारत में धर्मांतरण व गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:03 AM

फोटो मानपुर 02,03 कैप्सन मानपुर के व्यापार मंडल कार्यालय पर सभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह व पास में कांग्रेस की सदस्यता अभियान में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, मानपुर प्रधानमंत्री मोदी व आरएसएस के इशारे पर संपूर्ण भारत में धर्मांतरण व गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है. सरकार जन-धन योजना का झूठा प्रचार प्रसार कर करोड़ों रुपये जनता से ठगने का काम कर रही है. अब समय आ गया है कि आप इन बातों को गंभीरता से लें. उक्त बातें शनिवार प्रखंड कार्यालय के पास व्यापार मंडल में कांग्रेस की सदस्यता अभियान के मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कही. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी ताकत का परिचय आने वाले विधानसभा के चुनाव में ठग व फरेब जनप्रतिनिधि को दे. इस दौरान करीब 1340 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ली. इस दौरान प्रोफेसर विजय कुमार मिठु , राम प्रमोद सिंह, प्रियरंजन डिंपल ने भी अपनी -अपनी बातें रखीं.

Next Article

Exit mobile version