चित्रकला में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
फोटो मानपुर 01 कैप्सन:- पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में पेंटिंग करते बच्चे.मानपुर. गया-नवादा मुख्य सड़क पर स्थित सिकहर गांव के पास पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शनिवार को चित्रकला व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मानपुर शहर के तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कला-कौशल का परिचय दिया. स्कूल के […]
फोटो मानपुर 01 कैप्सन:- पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में पेंटिंग करते बच्चे.मानपुर. गया-नवादा मुख्य सड़क पर स्थित सिकहर गांव के पास पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शनिवार को चित्रकला व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मानपुर शहर के तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कला-कौशल का परिचय दिया. स्कूल के प्राचार्य एनके सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में डीएवी कईया के 15, चिन्मया स्कूल के तीन व पोद्दार स्कूल के बच्चों को एक माह पूर्व से फोटोग्राफी, मिट्टी के बनाने की कला व अन्य कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को हुनरमंद बनाना है. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रबंधक अतुल कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों व अभिभावकों को धन्यवाद दिया.