profilePicture

दुकान से लैपटॉप की चोरी

वजीरगंज. वजीरगंज थाना से सटे डाकबंगला पर स्थित शालिनी प्रिंटिंग प्रेस से शनिवार की सुबह 10 बजे एक लैपटॉप की चोरी कर ली गयी. दुकान के मालिक राहुल कुमार ने वजीरगंज थाने को सूचना देते हुए बताया कि वह पानी लाने के लिए दुकान से बाहर गये थे, वापस लौटने पर लैपटॉप गायब पाया़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:04 AM

वजीरगंज. वजीरगंज थाना से सटे डाकबंगला पर स्थित शालिनी प्रिंटिंग प्रेस से शनिवार की सुबह 10 बजे एक लैपटॉप की चोरी कर ली गयी. दुकान के मालिक राहुल कुमार ने वजीरगंज थाने को सूचना देते हुए बताया कि वह पानी लाने के लिए दुकान से बाहर गये थे, वापस लौटने पर लैपटॉप गायब पाया़ इस घटना के तुरंत बाद इसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल पायी. पुरा रोड किनारे गंदगी का अंबारप्रतिनिधि,वजीरगंज वजीरगंज चौराहे स्थित पुरा रोड के किनारे कूड़ा कचरे व गंदगी का अंबार लगा है़ वजीरगंज चौराहे के आसपास के दुकानदार चौराहे पर कूड़ा कचरा जमा करते हैं. लेकिन, इस कूड़े के उठाव के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. जदयू नेता अरविंद कुमार लोहानी, विनोद शर्मा, भाजपा नेता विनय सिंह, दिनेश सिंह आदि ने वजीरगंज चौराहे पर फैले कूड़े कचरे को साफ करवाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है. प्रताड़ना का आरोपित गिरफ्तारटनकुप्पा. थाना क्षेत्र के कटोरवा गांव में बहू को प्रताडि़त करने के आरोपित ससुर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ससुर बाबूलाल रविदास व पति सत्येंद्र रविदास पर रेशमी देवी ने बराबर मारपीट व प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पति सत्येंद्र रविदास के फरार हो जाने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version