सड़क हादसे में शिक्षक घायल, पटना रेफर
प्रतिनिधि, डुमरिया डुमरिया-बसडीहा रोड में स्थित जगतखाप गांव के पास शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. वह मध्य विद्यालय डुमरिया में पोस्टेड हैं. उन्हें तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच (पटना) रेफर […]
प्रतिनिधि, डुमरिया डुमरिया-बसडीहा रोड में स्थित जगतखाप गांव के पास शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. वह मध्य विद्यालय डुमरिया में पोस्टेड हैं. उन्हें तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया. परिजनों ने उन्हें फिलहाल पटना के एक निजी अस्पताल में भरती कराया है. मध्य विद्यालय, डुमरिया के हेडमास्टर जगलाल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद संकुल समन्वयक का कामकाज करते थे. वह शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना व छात्रवृत्ति योजना से संबंधित कामकाज को लेकर डुमरिया स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) गये थे. शनिवार की सुबह वह बाइक से अपने घर बसडीहा लौट रहे थे. जगतखाप के पास सड़क पर अचानक सूअर के आ जाने से वह बाइक से संतुलन खो बैठे व गिर पड़े. उनके सिर में गंभीर चोेटें आयी हैं.