एसएसपी ने बांटे 200 कंबल

पिपुल फर्स्ट एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से बांटे गये कंबल गया में फुटपाथ पर सोये लोगों के बीच भी बांटे गये कंबल फोटो- बोधगया 08- बैजू बिगहा के महादलित टोला में कंबल वितरित करते एसएसपी, सिटी एसपी, दीपक कुमार व अन्य संवाददाता, बोधगया नगर पंचायत के वार्ड बैजू बिगहा स्थित महादलित टोला में शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:04 AM

पिपुल फर्स्ट एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से बांटे गये कंबल गया में फुटपाथ पर सोये लोगों के बीच भी बांटे गये कंबल फोटो- बोधगया 08- बैजू बिगहा के महादलित टोला में कंबल वितरित करते एसएसपी, सिटी एसपी, दीपक कुमार व अन्य संवाददाता, बोधगया नगर पंचायत के वार्ड बैजू बिगहा स्थित महादलित टोला में शनिवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने 200 परिवारों के बीच कंबल वितरित किया. पिपुल फर्स्ट एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम में सिटी एसपी राकेश कुमार, ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार व इकोलस दिला तेरे ट्रस्ट के सचिव राजेश कुमार, बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार व अन्य शामिल हुए. करीब 65 घरों की आबादी वाले इस टोले के प्रत्येक परिवार के बूढ़े व बच्चों को कंबल दिये गये. इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से एक तो गरीब लोगों को राहत मिल जाता है व दूसरा यह कि लोगों के दिमाग में खास कर, कमजोर वर्ग में पुलिस के प्रति बैठे भय व नकारात्मक सोच को समाप्त होने का अवसर भी मिलता है. एसएसपी ने कहा कि पिपुल फर्स्ट जैसी संस्थाओं के माध्यम से गरीब लोगों को जाड़े में कंबल भेंट किया जाना सराहनीय पहल है. बोधगया में दिन में कंबल वितरण के बाद रात में ट्रस्ट के माध्यम से गया में फुटपाथ पर सोये लोगों को भी कंबल बांटे गये.

Next Article

Exit mobile version