जेल गया हत्या का आरोपित
इमामगंज. थाने के पथरा गांव से पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ाये टीपीसी नामक नक्सली संगठन के समर्थक वकील सिंह को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वह संजीत सिंह की हत्या का आरोपित है. काफी दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही […]
इमामगंज. थाने के पथरा गांव से पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ाये टीपीसी नामक नक्सली संगठन के समर्थक वकील सिंह को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वह संजीत सिंह की हत्या का आरोपित है. काफी दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इससे पूछताछ की गयी. इसकी निशानदेही पर इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.फोटो- नक्सलियों द्वारा साटा गया पोस्टर नये नक्सली संगठन की पोस्टरबाजी से हड़कंप प्रतिनिधि, इमामगंज नक्सल ग्रस्त इमामगंज थाना क्षेत्र में बिहार व झारखंड प्रस्तुति कमेटी-दो नामक के नये नक्सली संगठन ने रानीगंज बाजार में कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इससे लोगों में दहशत है. लोगों का कहना है कि पहले से इस इलाके में भाकपा-माओवादी, जेएलटी, टीपीसी, पीएलएफआई, एसपीएम, जेपीसी, आरसीसी आदि नक्सली संगठनों का आतंक है. ऐसे में नये नक्सली संगठन क्या करतूत करेगा इसकी चर्चा पूरे दिन होती रही. नक्सलियों ने पोस्टर में भाकपा-माओवादी संगठन के खिलाफ मोरचा खोला है. उन्होंने अन्य नक्सली संगठनों को जनता का शोषण करनेवाला बताया है. साथ ही खुद को प्रशासन व जनता का हितकारी बताया है. इमामगंज थाने की पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.