आंबेडकर संघर्ष मोरचा ने धरना दिया

संवाददाता, गयातेल से खौलते कड़ाह में डाले जाने के बाद मगध मेडिकल अस्पताल में भरती घायल शिवचंद दास के समर्थन में पांच सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर संघर्ष मोरचा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने शनिवार को समाहरणालय के सामने आंबेडकर पार्क में धरना दिया. लोगों ने 24 तक मांगें पूरी नहीं होने पर 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 1:02 AM

संवाददाता, गयातेल से खौलते कड़ाह में डाले जाने के बाद मगध मेडिकल अस्पताल में भरती घायल शिवचंद दास के समर्थन में पांच सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर संघर्ष मोरचा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने शनिवार को समाहरणालय के सामने आंबेडकर पार्क में धरना दिया. लोगों ने 24 तक मांगें पूरी नहीं होने पर 25 को गया से महकार तक पैदल मार्च करने व मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. हालांकि, डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी मांगें मान ली हैं. धरने में मोरचा के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि एक दिसंबर की रात एक शादी समारोह में काम कर रहे शिवचंद दास को तेल से खौलते कड़ाह में डाल दिया गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया, लेकिन आरोपितों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी, पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने, घायल का बेहतर इलाज कराने के साथ इंदिरा आवास व पेंशन देने की मांग की. धरने को असंगठित क्षेत्र कामगार संघ के शत्रुघ्न दास, माकपा नेता रामवृक्ष प्रसाद, रैदास चेतना संघ के नंदकिशोर दास आदि ने संबोधित किया. संचालन मोरचा के सचिव विनोद विद्रोही ने किया. अंत में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीएम से मिल कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version