निगमकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
22 को काली पट्टी लगा कर करेंगे विरोध मेयर ने मामले से अपने को किया किनारा गया : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा. पूरे दिन कार्यालय के आसपास कर्मचारी डटे रहे. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के नेताओं ने निगम कार्यालय के सामने सभा की. […]
22 को काली पट्टी लगा कर करेंगे विरोध
मेयर ने मामले से अपने को किया किनारा
गया : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा. पूरे दिन कार्यालय के आसपास कर्मचारी डटे रहे. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के नेताओं ने निगम कार्यालय के सामने सभा की.
फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने कहा कि बकाया वेतन, लगातार किये जा रहे अभद्र व्यवहार पर रोक, सात प्रतिशत महंगाई भत्ता, अस्थायी मजदूरों को स्थायी करने, बकाया वरदी, 12 चालकों के अभियोग पत्र की वापसी व तीन दैनिक सफाईकर्मियों की बरखास्तगी वापस समेत अन्य मांगों की पूर्ति नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. फेडरेशन के हरिनंदन शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर को कर्मचारियों द्वारा मुंह पर काली पट्टी लगा कर जुलूस निकाला जायेगा. बिरजू मांझी ने नगर आयुक्त के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के लिए खेद प्रकट करें.