दो दिनों में 3300 को मिलेगी नौकरी

नन मैट्रिक से लेकर स्नातक व डिप्लोमा से लेकर डिग्रीधारकों के लिए रोजगार का खुला पिटारा 22 को गया कॉलेज व 23 को एमयू मुख्यालय में लगेगा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला बोधगया : अगले दो दिनों में 3300 घरों में खुशियां आनेवाली है. वह भी लंबे समय के लिए. रोजगार (नौकरी) के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 5:50 AM
नन मैट्रिक से लेकर स्नातक व डिप्लोमा से लेकर डिग्रीधारकों के लिए रोजगार का खुला पिटारा
22 को गया कॉलेज व 23 को एमयू मुख्यालय में लगेगा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला
बोधगया : अगले दो दिनों में 3300 घरों में खुशियां आनेवाली है. वह भी लंबे समय के लिए. रोजगार (नौकरी) के माध्यम से बेरोजगार युवाओं की झोली में खुशियों की बहार लाने की तैयारी में 19 कंपनियों ने सोमवार को गया कॉलेज व मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया है. इसमें 3300 लोगों को नौकरी देने की तैयारी है.
श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया, की पहल पर आयोजित दो दिवसीय नियोजन मेले में बीमा क्षेत्र की कई कंपनी, टेक्स्टाइल्स कंपनी व अन्य क्षेत्रों की 19 कंपनियां शामिल हो रही हैं. श्रम नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नियोजन मेले में नन मैट्रिक (मैट्रिक फेल) से लेकर स्नातक, पीजी व आइटीआइ, पॉलिटेक्निक के साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री धारक भी कंपनियों में रिक्ति के मुताबिक आवेदन देकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि नियोजन मेला सुबह 10 से शाम चार बजे तक आयोजित होगा. इसमें योग्यता के अनुसार संबंधित कंपनियों के काउंटरों पर आवेदन व साक्षात्कार देकर युवा नौकरी हासिल कर सकते हैं. खास बात यह भी है कि नियोजन के लिए नियोजन निदेशालय से रजिस्टर्ड होना भी आवश्यक नहीं है. इसमें योग्यता व पात्रता रखनेवाले लोग नौकरी के लिए आवेदन देकर रोजगार हासिल कर सकते हैं. गया कॉलेज में नियोजन मेले का उद्घाटन आयुक्त आरके खंडेलवाल व एमयू के परीक्षा भवन में आयोजित नियोजन मेला का उद्घाटन प्रति कुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version