चौक-चौराहों पर जलाया जा रहा अलाव

अस्पताल, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी अलाव की व्यवस्था डीएम ने दिया निर्देश, की गयी अलाव की व्यवस्था फोटो : (फोटो के ऊपर लिखें-‘सर्दी में गरमी का एहसास’) संवाददाता, गया जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच आने-जाने में यात्रियों व राहगीरों को काफी राहत मिली. शहर में चौक-चौराहों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

अस्पताल, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी अलाव की व्यवस्था डीएम ने दिया निर्देश, की गयी अलाव की व्यवस्था फोटो : (फोटो के ऊपर लिखें-‘सर्दी में गरमी का एहसास’) संवाददाता, गया जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच आने-जाने में यात्रियों व राहगीरों को काफी राहत मिली. शहर में चौक-चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी अलाव जलाये जा रहे हैं. रविवार से शहर समेत प्रखंडों में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. इससे पूर्व, रविवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के चिह्नित 30 स्थानों पर अलाव जाने के निर्देश दिये. डीएम ने सभी अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौक -चौराहों पर अलाव जलाने की शीघ्र व्यवस्था करने का कहा है. अलाव जलाने का निरीक्षण सभी अंचलाधिकारी करेंगे. रविवार की देर शाम कई प्रखंडों में भी अलाव जलाये गये. नगर निगम ने शहर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं करायी है. सर्द हवा, दिनभर बदली छाये रहने व शाम ढलते ही कुहासे की वजह से कनकनी काफी बढ़ गयी है. ठिठुरन महसूस होने लगी है. ऐसे में सड़कों पर चलनेवाले राहगीर, फुटपाथों पर जीवन गुजारनेवाले, रिक्शा व अन्य वाहनों के चालकों को कनकनी से राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से अलाव के लिए लकड़ी नहीं दी गयी है. चांदचौरा मोड़ पर वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु ने सिर्फ अपने निजी फंड से अलाव जलवाया. (खबर पढ़ ली गयी है-अमरजीत)

Next Article

Exit mobile version