रोशन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों को कराया पर्यटक स्थलों का भ्रमण

फोटो-प्रतिनिधि,वजीरगंजवजीरगंज बाजार स्थित रोशन कोचिंग सेंटर में दशम् वर्ग के 60 छात्रों ने वर्ष 2014 की विदाई के साथ अपने सहपाठियों से अलग होने को यादगार बनाने हेतु रविवार को तपोवन, राजगीर, नालंदा, पावापुरी जैसे पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर आनंद उठाया़ शिक्षक व शिक्षिकाओं के निगरानी में अहलेे सुबह ही निजी बस से भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

फोटो-प्रतिनिधि,वजीरगंजवजीरगंज बाजार स्थित रोशन कोचिंग सेंटर में दशम् वर्ग के 60 छात्रों ने वर्ष 2014 की विदाई के साथ अपने सहपाठियों से अलग होने को यादगार बनाने हेतु रविवार को तपोवन, राजगीर, नालंदा, पावापुरी जैसे पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर आनंद उठाया़ शिक्षक व शिक्षिकाओं के निगरानी में अहलेे सुबह ही निजी बस से भ्रमण पर जाने से पूर्व छात्र रविशंकर, अंकित कुमार, मारुती कुमारी, स्मृति कुमारी, सिमरन कुमारी, पम्मी कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रभासनी कुमारी आदि ने बताया कि अपने मोबाइल व कैमरे से विश्व प्रसिद्ध राजगीर, तपोवन, नालंदा व पावापुरी जैसे पर्यटक स्थलों की प्राकृतिक अद्भुत छटा को कैद करने व विश्व के मानचित्र पर गर्म जल धारा के लिए प्रसिद्ध राजगीर व तपोवन जैसे बौद्ध स्थलों पर घूमने के बाद शांति की परिकल्पना याद्गार बन जाता है़ अहिंसा परमो धर्म: के पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गौतम बुद्ध के अनुयायियों से पटा राजगीर व विश्व स्तर पर प्रसिद्ध विश्वविद्यालय नालंदा का खंडहर के दर्शन से मानव जीवन धन्य लगने लगता है़ कड़ाके की ठंढ़ के बीच राजगीर व तपोवन की गर्म जल धारा के बीच स्नान करने की आवश्यकता भी मनमोहक है़ इस मौके पर प्रखंड उपप्रमुख पवन पासवान, शिक्षक प्रदीप शर्मा, शंभु शर्मा, राजनंदन कुमार, रोशन कुमार, समेत छात्र छात्राएं मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version