कृषि मेले में अनुदानित मूल्य पर बिके 1278 कृषि यंत्र
फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाचंदौती स्थित बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह किसान मेले के पहले दिन रविवार को अनुदानित दर पर 1278 कृषि यंत्रों की खरीद किसानों ने की. कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उद्घाटन डोभी प्रखंड के चंदा ग्राम पंचायत के एक बुजुर्ग किसान रामवृक्ष प्रसाद ने किया. इस मौके पर जिला कृषि […]
फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाचंदौती स्थित बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह किसान मेले के पहले दिन रविवार को अनुदानित दर पर 1278 कृषि यंत्रों की खरीद किसानों ने की. कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उद्घाटन डोभी प्रखंड के चंदा ग्राम पंचायत के एक बुजुर्ग किसान रामवृक्ष प्रसाद ने किया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी के उप निदेशक बालेश्वर प्रसाद सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी जय शंकर ओझा, आत्मा के परियोजना निदेशक अरुण कुमार ने किसानों को रबी फसल की देखभाल व कीट, व्याधि से बचाव की जानकारी दी. इस मौके पर किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किया गया. इसमें जिला परामर्शी सुदामा सिंह, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक राजेश कुमार सिंह ने रबी में तेलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी. किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण के आनलाइन आवेदन की विस्तृत जानकारी दी. इससे होनेवाले लाभ के बारे में बताया. किसानों से आनलाइन आवेदन संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया. मेले में विभिन्न कृषि यंत्र की बिक्री हुई जिसका विवरण निम्न प्रकार है. कृषि यंत्र का नामबेचे गये यंत्रयंत्र का कुल मूल्यअनुदान के पैसेट्रैक्टर1085,40,00,00048,60,000पावर टिलर4655,50,00020,70,000रोटावेटर6464,00,00019,20,000पंपसेट18045,00,00018,00,000पावर थ्रेसर4040,00,0008,00,000अन्य यंत्र8408,40,0004,20,000कुल12787529000011870000