एलआइसी के आमसभा व चुनाव संपन्न
फोटो-संवाददाता,गयालाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया मंडल परिषद पटना वन का आमसभा सह चुनाव कार्यक्रम रविवार को स्थानीय रेडक्रास भवन में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मंडल परिषद पटना के 10 शाखाओं के करीब 400 प्रतिनिधि भाग लिया. इस चुनाव में डिवीजनल मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार नंदकुलियार,मंडल सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष आरआरके वर्मा व […]
फोटो-संवाददाता,गयालाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया मंडल परिषद पटना वन का आमसभा सह चुनाव कार्यक्रम रविवार को स्थानीय रेडक्रास भवन में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मंडल परिषद पटना के 10 शाखाओं के करीब 400 प्रतिनिधि भाग लिया. इस चुनाव में डिवीजनल मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार नंदकुलियार,मंडल सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष आरआरके वर्मा व प्रवीण कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव संजय कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष चंद्रमौलेस प्रसाद में जीत कर पद हासिल किया. इस चुनाव को आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष आरसी मुखर्जी व क्षेत्रीय सचिव राज नारायण देव के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस शुक्ला ने बताया कि केंद्रीय सरकार वर्तमान सत्र में ही इंश्योरेंश एक्ट में बदलाव व बीमा क्षेत्र में एफडी में 49 प्रतिशत भागीदारी लाने जा रही है जिसका शुरु से ही विरोध करता रहा है. इसके लिए उन्होंने ने 15 व 16 दिसंबर को दिल्ली में बहुत से सांसदों व वित्त मंत्री से मिलकर अपना विरोध दर्ज करायें हैं. चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुई. इस बार सभी अभिकत्ताओं में संगठन के प्रति जागरूकता काफी बढ़ी है.