टेंपो-बाइक की टक्कर में एक की मौत, छह घायल

फोटो मानपुर 01,02,03 कैप्सन. मानपुर पीएचसी में घायल लोग. प्रतिनिधि, मानपुर गया-नवादा मुख्य मार्ग पर लखनपुर गांव के पास ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी व छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मानपुर पीएचसी में इलाज के बाद सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:04 AM

फोटो मानपुर 01,02,03 कैप्सन. मानपुर पीएचसी में घायल लोग. प्रतिनिधि, मानपुर गया-नवादा मुख्य मार्ग पर लखनपुर गांव के पास ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी व छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मानपुर पीएचसी में इलाज के बाद सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, हरली गांव के कई लोग रसलपुर के डीलर के यहां से अनाज व केरोसिन लेकर ऑटो से गांव लौट रहे थे. तभी नवादा की ओर से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया. मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. इस हादसे में ऑटो पर सवार हरली गांव के महेंद्र मांझी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, ऑटो में बैठे हरली गांव के ही कृष्णा मांझी, राजमंती देवी, लालपरी देवी व बलमंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. उधर, मोटरसाइकिल पर सवार सोनू, मोहम्मद सद्दाम व मोहम्मद शहवाज आलम भी गंभीर रूप से घायल हो गये. ये तीनों लोग नालंदा जिले के सिलाव थाने के रहनेवाले हैं. बोधगया किसी से मिलने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर ली है, जबकि ऑटो को गायब कर दिया गया है. ऑटो का चालक पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. दूसरी तरफ, एक बाइक सवार लहरिया कट के चक्कर में मेहता पेट्रोल पंप के पास रिक्शा में टक्कर मार की. इस दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवार व एक रिक्शा चालक घायल हो गये. बाइक को जब्त कर ली गयी है व नशे में धुत तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version