धूमधाम से मना सेंट्रल बैंक का स्थापना दिवस

नेत्र ज्योति अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील संवाददाता, गया बिसार तालाब स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को धूमधाम से बैंक 104वां स्थापना दिवस मनाया गया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी श्रीवास्तव ने बैंक के संस्थापक सोराबजी पोचखानावालाजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कर्मचारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:04 AM

नेत्र ज्योति अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील संवाददाता, गया बिसार तालाब स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को धूमधाम से बैंक 104वां स्थापना दिवस मनाया गया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी श्रीवास्तव ने बैंक के संस्थापक सोराबजी पोचखानावालाजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कर्मचारी से संस्थापक के आदर्शों पर चलने की अपील की. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक के स्थापना दिवस पूरे देश में ‘नेत्र ज्योति अभियान’ चलाया जा रहा है. इसमें लोगों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और नेत्रदान करना चाहिए. बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक किशोर साह ने लोगों से प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अधिक से अधिक खाता खुलवाने की अपील की. उन्होंने शाखा प्रबंधकों से एनपीए में कमी लाने की बात कही. इस मौके पर बैंक के स्टॉप सुरभि, शिवदेव प्रसाद व राजेश सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version