फोटो-संवाददाता, गया मगध पुस्तक मेला सह बाल शिक्षा महोत्सव में सोमवार को बाल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के बाल कलाकार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. तीसरे दिन रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांधी मैदान स्थित पुस्तक मेला परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसमें नवनीत प्रिय, नेहा साह, रवि व अल्फिया की भूमिका अहम रही. इधर, युवा उत्सव में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भी शिरकत किया. इस दौरान शुभम कुमार, यंग स्टार डांस एकेडमी व जस्ट डांस एकेडमी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी गयी. विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा.मेला के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि मगध पुस्तक मेला में युवा उत्सव के सारे कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गये. परिणाम की घोषणा सोमवार को होगी. विजेताओं को मेला के समापन समारोह में 29 दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि युवा उत्सव के सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व नचिकेता वत्स व रोहित केसरी ने किया. इधर, पुस्तक मेले में रविवार होने की वजह से पुस्तकप्रेमियों की काफी भीड़ देखी गयी. युवक-युवती, स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा छोटे बच्चों के साथ अभिभावक भी काफी संख्या में पहुंचे. पुस्तकों के स्टॉल पर पुस्तकप्रेमी अपनी रुचि की किताब ढूंढते नजर आये.
BREAKING NEWS
मगध पुस्तक मेले में बाल महोत्सव आज
फोटो-संवाददाता, गया मगध पुस्तक मेला सह बाल शिक्षा महोत्सव में सोमवार को बाल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के बाल कलाकार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. तीसरे दिन रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांधी मैदान स्थित पुस्तक मेला परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement