अतिपिछड़ा में शामिल होने तक करेंगे आंदोलन
फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के फतेहगंज मुहल्ला स्थित दांगी छात्रावास में रविवार को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की बैठक हुई. इस मौके पर संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश प्रसाद दांगी, महामंत्री वीरेंद्र दांगी व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार दांगी का अभिनंदन किया गया. लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शॉल देकर सम्मानित किया. इस समारोह को […]
फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के फतेहगंज मुहल्ला स्थित दांगी छात्रावास में रविवार को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की बैठक हुई. इस मौके पर संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश प्रसाद दांगी, महामंत्री वीरेंद्र दांगी व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार दांगी का अभिनंदन किया गया. लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शॉल देकर सम्मानित किया. इस समारोह को डॉ शत्रुघ्न दांगी, जयराम सिंह दांगी, सत्यानंद सिंह दांगी, डॉ उमेश दांगी, प्रो सुबोध कुमार, शिवनंदन सिंह दांगी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. वक्ताओं ने दांगी जाति को अतिपिछड़ा में शामिल होने तक आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें अति पिछड़ा में शामिल नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय प्रसाद दांगी ने की.