मंत्री ने किया पुल का उद्घाटन
फोटो-बथानी. नीमचक बथानी प्रखंड की तेलारी पंचायत के चरकामा गांव में पैमार नदी पर 2.75 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अतरी विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब भी […]
फोटो-बथानी. नीमचक बथानी प्रखंड की तेलारी पंचायत के चरकामा गांव में पैमार नदी पर 2.75 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अतरी विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब भी बिहार के 20 हजार गांव सड़कों से नहीं जुड़ सके हैं. केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. विधायक ने कहा कि इस पुल के निर्माण से सरबहदा व खिजरसराय का इलाका जुड़ जायेगा. इससे कई लोग लाभान्वित होंगे. इस मौके पर अमरजीत कुमार यादव, किशोरी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. चरकामा गांव में बांटे गये कंबलप्रतिनिधि, बथानीनीमचक बथानी प्रखंड के चरकामा गांव में रविवार को मोहनलाल जीरादेवी बरनवाल सेवा सदन की ओर से 201 कंबलों का वितरण गरीब परिवारों के बीच किया गया. इस मौके पर अतरी के विधायक प्रो कृष्णनंदन यादव, प्रो सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश चंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.