बिहार बंद के समर्थन में वाम संगठन भी उतरे

गया: राज्य में अनुबंध-मानदेय पर नियुक्त कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतनमान देने व सेवा नियमित करने की मांग को लेकर बिहार बंद के समर्थन में भाकपा-माले, भाकपा व ऐक्टू आदि संगठनों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर समर्थन किया. समाहरणालय के समक्ष सड़क जाम कर यातायात को बाधित भी की. नियोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:24 AM

गया: राज्य में अनुबंध-मानदेय पर नियुक्त कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतनमान देने व सेवा नियमित करने की मांग को लेकर बिहार बंद के समर्थन में भाकपा-माले, भाकपा व ऐक्टू आदि संगठनों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर समर्थन किया. समाहरणालय के समक्ष सड़क जाम कर यातायात को बाधित भी की.

नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा घोषित बिहार बंद के समर्थन में भाकपा-माले के जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा की जिला सचिव रीता वर्णवाल, बिहार राज्य निर्माण मजदूर संघ के जिला सचिव सुदामा राम व ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के जिला सचिव श्याम लाल प्रसाद आदि के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व नियोजित कर्मचारी जुलूस निकाला.

समाहरणालय के समक्ष घंटों सड़क जाम कर आवागमन बाधित रखा. बाद में आंबेडकर पार्क में सभा आयोजित कर राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए नियोजित कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की मांग की गयी. सभा को उक्त नेताओं के अलावा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, मीरा कुमारी, अरविंद कुमार, चिंता कुमारी, अजय कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, झुन्नु कुमार विश्वकर्मा, गुलाबचंद यादव, पिंकी कुमारी व शंकर चौधरी आदि ने संबोधित किया.

बेलागंज.बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा के आह्वान पर सोमवार को बिहार बंद के समर्थन में भाकपा माले अंचल कमेटी, बेलागंज ने प्रखंड मुख्यालय बाजार को बंद करवाया और गया-पटना एनएच-83 को घंटों जाम रखा. बंद में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अंचल सचिव कामरेड मुंद्रिका राम ने कहा कि 1990 के दर्शक में देशों में नयी उदारीकरण और वैश्विककरण की नीति लागू की गयी. इससे देश व विदेशों के पूंजीपतियों और कॉरपोरेट धरानों को देश की संपदा को लुटने की आजादी मिली, कृषि संकट खड़ा हुआ, ग्रामीणों का पलायन शुरू हुआ, स्थायी नियुक्ति पर पाबंदी लगी, ट्रेड यूनियन के अधिकार और हड़ताल पर रोक लगा और सरकारी सेवाओं में अनुबंध मानदेय पर नियोजित नीति बनी, पहले न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग हमलोग करते थे. परंतु आज सरकार एक तरह के कार्य और दो तरह वेतन दे रही हैं. जो असंवैधानिक और गैर कानूनी है. आज का बिहार बंद उसी दिशा में किया गया एक पहल है.

परैया प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मियों के संयुक्त मोरचा के आह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बाजार में दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की. इस पर व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ली. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बाजार में सरकार विरोधी नारे भी लगाये. इसके बाद बाजार के चौक पर एक आमसभा भी की, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ते अपराध के लिए केंद्र व राज्य सरकारी गलत नीतियों को दोषी ठहराया. मौके पर पार्टी की प्रखंड कमेटी के रामजनम मांझी, मोसाफिर मांझी, हर्ष नारायण शर्मा, तपेश्वर मिस्त्री व गनौरी मांझी आदि मौजूद थे.

खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, ट्रेड यूनियनों व वाम दलों के आह्वान पर बंद खिजरसराय बंद रहा. अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को वेतनमान व स्थायी करने की मांग को लेकर इस बंद का आह्वान किया गया. सोमवार की सुबह से ही भाकपा माले के परशुराम राय व प्रखंड सचिव राजू पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था बंद के समर्थन में उतर पड़ा व बाजार में पैदल मार्च किया. बस, टेंपो सहित अन्य वाहन नहीं चले. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरकारी कर्मचारी भी वाहन के नहीं चलने के कारण लेट से ऑफिस पहुंचे दिखे. भाकपा माले द्वारा खिजरसराय के बेला मोड़ पर जनसभा की गयी. इसमें परशुराम राय ने कहा कि अब ट्रेड यूनियन व वामपंथी एक हुए हैं. हमारी मांगों की पूर्ति होने से कोई नहीं रोक सकता. मौके पर युगल किशोर शर्मा व विनोद पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई इमामगंज द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया. इससे विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य काफी प्रभावित हुआ. प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की तानाशाही व वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. 24 दिसंबर को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में इमामगंज प्रखंड से काफी संख्या में नियोजित शिक्षक भाग लेंगे. इधर, बांकेबाजार स्थित मध्य विद्यालय भलुहार के परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसमें सोमवार को शिक्षकों द्वारा कार्य बहिष्कार के कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. प्रखंड के सभी विद्यालयों में रसोइया द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण मध्याह्न् भोजन बंद रहा. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, सचिव आशुतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, धीरेंद्र कुमार, मीना कुमारी व सुषमा रानी सहित कई लोग उपस्थित थे.

बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को बेलागंज व नगर प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक व मध्य स्कूलों के नियोजित शिक्षकों ने कार्य का बहिष्कार किया. शिक्षकों के बहिष्कार के कारण बेलागंज प्रखंड के 75 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों सहित नगर प्रखंड के कई विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रहा. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को बीआरसी भवन के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बेलागंज प्रखंड इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार ने की.

Next Article

Exit mobile version