25 से एक जनवरी तक बंद रहेगा एमयू

बोधगया: क्रिसमस की छुट्टी को लेकर 25 दिसंबर से पहली जनवरी तक मगध विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा. 24 दिसंबर तक कार्यालय में काम-काज होगा. इससे पहले दो दिनों तक एमयू मुख्यालय पर मुख्य रूप से डिग्री प्राप्त करने व परीक्षा के पेंडिंग परिणाम को ठीक कराने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ ज्यादा दिखेगी. हालांकि, वोकेशनल कोर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:27 AM

बोधगया: क्रिसमस की छुट्टी को लेकर 25 दिसंबर से पहली जनवरी तक मगध विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा. 24 दिसंबर तक कार्यालय में काम-काज होगा. इससे पहले दो दिनों तक एमयू मुख्यालय पर मुख्य रूप से डिग्री प्राप्त करने व परीक्षा के पेंडिंग परिणाम को ठीक कराने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ ज्यादा दिखेगी.

हालांकि, वोकेशनल कोर्स में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छोड़ दें तो, रेगुलर कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम ही देखने को मिलेगी. शिक्षकेतर कर्मचारियों की संख्या में भी गिरावट देखी जायेगी. इसका असर सोमवार को भी देखने को मिला.

सोमवार को एमयू मुख्यालय में लगभग सन्नाटा पसरा रहा. प्रशासकीय भवन के आसपास विभिन्न कार्यो से आये छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य जरूरतमंद लोग नजर आये. सोमवार को कुलपति व प्रतिकुलपति भी मुख्यालय नहीं आये. इसके कारण किसी तरह की बैठक आदि भी नहीं हो सकी. उधर, एमयू कैंपस में चलने वाले वोकेशनल कोर्स बी-लिस के एक छात्र की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण बी-लिस विभाग में शोकसभा की गयी. इसके बाद पढ़ाई बंद कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version