17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक पर घूमनेवाले 24 लोग हिरासत में

गया रेलवे स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक के आसपास घूमनेवालों के खिलाफ गुरुवार को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने एक स्पेशल ड्राइव चला कर 24 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान नसीहत देकर छोड़ दिया गया है.

गया. गया रेलवे स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक के आसपास घूमनेवालों के खिलाफ गुरुवार को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने एक स्पेशल ड्राइव चला कर 24 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान नसीहत देकर छोड़ दिया गया है. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन परिसर, फुट ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक व रेलवे फाटक के पास बैगर कामकाज के घूमने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया. साथ ही ट्रैक पर मोबाइल से बात करते हुए पार करने, रील बनाने व अन्य चलती ट्रेनों को पकड़ने वालों को भी जागरूक किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बसकटवा-गुरपा के पास बम मिलने के बाद रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ा गयी है. यहीं नहीं, शराब धंधेबाज, गांजा तस्कर, चेन कटर, मोबाइल चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. यह स्पेशल ड्राइव रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर के निर्देश पर चलाया जा रहा है. स्पेशल ड्राइव में पकड़े गये कम उम्र के बच्चों रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने शिक्षा की पाठ पढ़ाया. थानाध्यक्ष ने बच्चों को बताया कि आप लोग सरकार स्कूल में शिक्षा लेकर समाज के लिए एक व्यक्ति बने. जरूरत पड़ने पर हमलोगों से मदद भी ले सकते है. वहीं बच्चों के बीच समय-समय पर पाठ्य का सामान भी वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें