कोठी क्रिकेट क्लब विजयी
प्रतिनिधि,कोठीऔरंगजेब मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कोठी का मंगलवार को अंतिम लीग मैच कोठी क्रिकेट क्लब, कोठी बनाम रानीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोठी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पिछा करने उतरी रानीगंज की […]
प्रतिनिधि,कोठीऔरंगजेब मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कोठी का मंगलवार को अंतिम लीग मैच कोठी क्रिकेट क्लब, कोठी बनाम रानीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोठी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पिछा करने उतरी रानीगंज की टीम ने 16 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 107 रन ही बना सकी. इस मैच में कोठी के शाहरुख खान ने 35 बॉल खेल कर शानदार 87 रन टीम के लिए जोड़ कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच के दौरान आयोजक पिंटू खान के अलावा टुल्लु खान, फैशल खान आदि लोग मौजूद थे.ग्राहक सेवा केंद्र शिविर आयोजितप्रतिनिधि,कोठीइमामगंज प्रखंड क्षेत्र के झिकटियां कला गांव में मंगलवार को पंजाब नेशनल ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा शिविर लगा कर जन धन योजना के 700 खाता खोला गया. उपमुखिया सह सेवा केंद्र संचालक विजय प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के योजना के तहत देश के हर गरीब नागरिक को बैंक से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर आस पास के ग्रामीणों की शिविर लगा कर क्षेत्र के ग्रामीणों का खाता खोला गया. मौके पर झीकटीया पंचायत के प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी गण मौजूद थे.