14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार मे सात मामले का निष्पादन

प्रतिनिधि,गुरुआअंचला कार्यालय गुरुआ मे मंगलवार को जनता दरवार का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी डा मीरसलाहुद्दीन ने किया. इस संबंध मे अंचलाधिकारी श्री सलाहुदीन ने बताया कि शिविर मे तीन मामला का निष्पादन स्थल पर ही किया गया जबकि, शेष मामले का जांच के लिए संबंधित कर्मचारी को सौंपी गयी.कर्मचारी विनोद गुप्ता का वेतन […]

प्रतिनिधि,गुरुआअंचला कार्यालय गुरुआ मे मंगलवार को जनता दरवार का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी डा मीरसलाहुद्दीन ने किया. इस संबंध मे अंचलाधिकारी श्री सलाहुदीन ने बताया कि शिविर मे तीन मामला का निष्पादन स्थल पर ही किया गया जबकि, शेष मामले का जांच के लिए संबंधित कर्मचारी को सौंपी गयी.कर्मचारी विनोद गुप्ता का वेतन बंदप्रतिनिधि,गुरुआकार्य मे शिथिलता बरतने के आरोप मे मंगलवार को अंचलाधिकारी डॉ मीरसलाहुदीन ने कर्मचारी विनोद गुप्ता के वेेतन पर रोक लगा दिया. बताते चले कि इन दिनों अभियान वसेरा व अभियान बेेदखली का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसमे लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा.साप्ताहिक बैठक का आयोजनप्रतिनिधि,गुरुआगुरुआ प्रखंड व अंचल कार्यालय मे मंगलवार को सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें लंबित मामलेे का निष्पादन किया गया. व कार्यों मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर संबंधित कर्मचारी व पंचायत सचिव मौजूद थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें