राजस्व न्यायालय शिविर का आयोजन
गुरारू. प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, मथुरापुर, में मंगलवार को विशेष राजस्व न्यायालय शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने की. उक्त शिविर में बरोरह, डीहा, घटेरा व तिलोरी पंचायत से जुड़े राजस्व संबंधी मामलों की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि शिविर में बेदखली के पांच, दाखिल खारिज […]
गुरारू. प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, मथुरापुर, में मंगलवार को विशेष राजस्व न्यायालय शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने की. उक्त शिविर में बरोरह, डीहा, घटेरा व तिलोरी पंचायत से जुड़े राजस्व संबंधी मामलों की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि शिविर में बेदखली के पांच, दाखिल खारिज के छह व बसेरा कार्यक्रम के 30 मामलों की सुनवाई की गयी. शिविर में तीन हजार रुपये राजस्व की भी प्राप्ति हुई. इस मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक सियाशरण पासवान राजस्व कर्मचारी मुकुंद पाठक के अलावा कई लोग उपस्थित थे.