रोशनगंज में महिला की हत्या कर शव फेंका
महिला की नहीं हुई पहचान प्रतिनिधि, बांकेबाजाररोशनगंज थाने के नवादा गांव के पास स्थित पहाड़ी किनारे अपराधियों ने सोमवार की देर रात महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया. मंगलवार की सुबह जानवर चराने गये युवकों की नजर महिला के शव पर पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही रोशनगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची […]
महिला की नहीं हुई पहचान प्रतिनिधि, बांकेबाजाररोशनगंज थाने के नवादा गांव के पास स्थित पहाड़ी किनारे अपराधियों ने सोमवार की देर रात महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया. मंगलवार की सुबह जानवर चराने गये युवकों की नजर महिला के शव पर पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही रोशनगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को थाने ले आयी. बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया जायेगा. रोशनगंज थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. महिला के दाहिने हाथ पर रीता देवी लिखा है. लेकिन, वह कहां की रहनेवाली है, इसका पता नहीं चला है. शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में चौकीदारों व लोगों को सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के सिर पर चोट का निशान है. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत होता है. ऐसे सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.