आज भी मिलेगा बीएड का अंक पत्र
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के तहत आनेवाले बीएड कॉलेजों के विद्यार्थियों को अंक पत्र बुधवार को भी एमयू मुख्यालय से दिये जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह ने बताया कि एमयू के बौद्ध अध्ययन विभाग में बीएड से संबंधित कार्य निबटाये जा रहे हैं. जिन छात्र-छात्राओं को बीएड का अंक पत्र लेना है वह 450 रुपये […]
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के तहत आनेवाले बीएड कॉलेजों के विद्यार्थियों को अंक पत्र बुधवार को भी एमयू मुख्यालय से दिये जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह ने बताया कि एमयू के बौद्ध अध्ययन विभाग में बीएड से संबंधित कार्य निबटाये जा रहे हैं. जिन छात्र-छात्राओं को बीएड का अंक पत्र लेना है वह 450 रुपये की चलान रसीद कटा कर अपना अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 25 दिसंबर से क्रिसमस की छुट्टी को लेकर एमयू बंद रहेगा, पर 24 दिसंबर को आये छात्र-छात्राओं को भी अंक प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि एमयू प्रशासन व बीएड कॉलेजों के प्रबंधन के बीच कॉर्पस मनी (छात्र-छात्राओं के एडमिशन फीस का 20 फीसदी) को लेकर मतभेद बना हुआ है. इसके कारण एमयू प्रशासन द्वारा बीएड के छात्र-छात्राओं के अंक पत्र को बीएड कॉलेजों में न भेज कर सीधे एमयू मुख्यालय से उपलब्ध कराया जा रहा है.