कूड़े को कचरा पेटी में डालने की सलाह
फोटो- बोधगया-10संवाददाता, गयानेहरू युवा केंद्र (एनवाइसी) व किसान युवा क्लब बगदाहा ने मंगलवार को मिडिल स्कूल में स्वच्छता, बाल विवाह, नशा उन्मूलन व शौचालय की उपयोगिता आदि सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की. इस दौरान कार्यक्रम को अधिवक्ता शिव वचन सिंह ने संबोधित किया. क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नशा करने से […]
फोटो- बोधगया-10संवाददाता, गयानेहरू युवा केंद्र (एनवाइसी) व किसान युवा क्लब बगदाहा ने मंगलवार को मिडिल स्कूल में स्वच्छता, बाल विवाह, नशा उन्मूलन व शौचालय की उपयोगिता आदि सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की. इस दौरान कार्यक्रम को अधिवक्ता शिव वचन सिंह ने संबोधित किया. क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नशा करने से होने वाली बीमारियों व नुकसान पर विस्तार से चर्चा की. सुबोध कुमार ने शौचालय की उपयोगिता व उसके रख-रखाव के बारे में बताया. राष्ट्रीय युवा कोर प्रिया सिन्हा ने साफ-सफाई पर चर्चा करते हुए कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में ही डालने की सलाह दी.