लंबी दूरी से आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
नयी दिल्ली-गया महाबोधि व अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 21 घंटे लेट गया जंकशन पहुंचेगीसंवाददाता,गयाकुहासे व ठंड से गया जंकशन से होकर गुजरने वाली मंगलवार को कई एक्सप्रेस ट्रेनों देर से पहुंची. नयी दिल्ली से गया आनेवाली 12398 नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 21 घंटे लेट से पहुंची. इससे मंगलवार को गया जंकशन नयी दिल्ली जानेवाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस […]
नयी दिल्ली-गया महाबोधि व अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 21 घंटे लेट गया जंकशन पहुंचेगीसंवाददाता,गयाकुहासे व ठंड से गया जंकशन से होकर गुजरने वाली मंगलवार को कई एक्सप्रेस ट्रेनों देर से पहुंची. नयी दिल्ली से गया आनेवाली 12398 नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 21 घंटे लेट से पहुंची. इससे मंगलवार को गया जंकशन नयी दिल्ली जानेवाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. एक्सप्रेस टे्रनों की लेट-लतीफी से यात्री हलकान दिखें. खास करके दिल्ली की ओर से आनेवाली ट्रेनें काफी लेट होकर गया से गुजरी. कुहासे व ठंड के कारण गया जंकशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट से चल रही है. कई एक्सप्रेस ट्रेनें डाउन में लेट चली12818झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 घंटे लेट12988अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस21 घंटे लेट12398नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 21 घंटे लेट 12312कालका हावड़ा मेल दो घंटे लेट12176 चंबल हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे लेट 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 19 घंटे लेट 12308 जोधपुर -हावड़ा एक्सप्रेस सात घंटे लेट 12876 नीलांचल एक्सप्रेस 10 घंटे लेट