धान खरीद नहीं होने के मुद्दे पर चर्चा
खिजरसराय. जिला सहकारिता पदाधिकारी अभय झा ने खिजरसराय पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें पैक्स अध्यक्षों से धान खरीद शुरू नहीं होने की त्रुटियों पर चर्चा की. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि खाता खोलने के बाद अभी तक चेक बुक नहीं मिला है. धान खरीद में आ रही अन्य त्रुटियों के बाबत प्रखंड सहकारिता […]
खिजरसराय. जिला सहकारिता पदाधिकारी अभय झा ने खिजरसराय पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें पैक्स अध्यक्षों से धान खरीद शुरू नहीं होने की त्रुटियों पर चर्चा की. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि खाता खोलने के बाद अभी तक चेक बुक नहीं मिला है. धान खरीद में आ रही अन्य त्रुटियों के बाबत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्षों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष लोदीपुर चंद्रमणि प्रसाद, खिजरसराय श्रवण कुमार, चिलौर पैक्स अध्यक्ष भूषण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.