राजस्व शिविर में आये कई मामले
कोंच. ऑपरेशन बेदखल के तहत कोंच प्रखंड के मझियावां गांव के मध्य विद्यालय में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दाखिल खारिज के 16, अनुसूचित जाति बंदोबस्ती के नौ, बेदखली के 14, भूदान के रसीद एक व भूमि विवाद के एक मामले सहित 3210 रुपये की राजस्व वसूली की गयी.
कोंच. ऑपरेशन बेदखल के तहत कोंच प्रखंड के मझियावां गांव के मध्य विद्यालय में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दाखिल खारिज के 16, अनुसूचित जाति बंदोबस्ती के नौ, बेदखली के 14, भूदान के रसीद एक व भूमि विवाद के एक मामले सहित 3210 रुपये की राजस्व वसूली की गयी.