बीटीएमसी के सामने से हटीं दुकानें

* सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम बोधगया : सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद लाल पत्थर से दुकानों को स्थानांतरित करने को लेकर शनिवार को प्रशासन ने बीटीएमसी के सामने व जय प्रकाश उद्यान के किनारे से दोमुहान रोड तक के फुटपाथी दुकानों को हटवा दिया. दुकानों को हटाने का अभियान दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2013 4:15 AM

* सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम

बोधगया : सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद लाल पत्थर से दुकानों को स्थानांतरित करने को लेकर शनिवार को प्रशासन ने बीटीएमसी के सामने जय प्रकाश उद्यान के किनारे से दोमुहान रोड तक के फुटपाथी दुकानों को हटवा दिया.

दुकानों को हटाने का अभियान दिन भर चला. इनमें कई दुकानें ठेलों पर लगायी गयी थीं, जिन पर फूल, माला, फोटो, शंख, बुद्ध मूर्ति कपड़े आदि बेचे जा रहे थे. इससे पहले भी प्रशासन द्वारा कई बार लाल पत्थर पर लगीं फुटपाथी दुकानों को हटाया जाता रहा है, हालांकि, बम विस्फोट की घटना के बाद ये सभी दुकानें बंद थीं.

बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. लोगों को कहना है कि फुटपाथी दुकानों को हटाये जाने से आनेवाले तीर्थयात्रियों को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version