* मगध मेडिकल कॉलेज में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
।। अभय कुमार सिंह ।।
गया : चालू वित्त वर्ष में मगध मेडिकल कॉलेज के सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. ये कैमरे सभी वार्ड, सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, लेबर रूम के बाह्य हिस्से व आकस्मिक वार्ड में लगाये जायेंगे.
इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद ने इसके लिए निविदा भी निकाल दी है. 30 दिनों के अंदर इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. संबंधित एजेंसी को स्थल निरीक्षण कर तय करना है कि पूरे अस्पताल में कितने सीसीटीवी कैमरे व मॉनीटर लगाने की जरूरत है. इस पर कितनी लागत आयेगी. इसके बाद इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा.
वहां से स्वीकृति मिलते ही एजेंसी को सीसीटीवी कैमरे व मॉनीटर लगाने की अनुमति दे दी जायेगी. गौरतलब है कि पूरे मगध प्रमंडल में सर्वप्रथम गया के प्रभावती अस्पताल में अधीक्षक डॉ एसके अमन की पहल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अब मगध मेडिकल कॉलेज में भी इसकी कवायद शुरू हो गयी है.
बोधगया में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा पर भी सरकार गंभीर है. यहां सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे अस्पताल की सभी गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी. असामाजिक तत्वों पर अंकुश तो लगेगा ही, चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने में भी मदद मिलेगी. दूसरी तरफ, अधिकारियों व कर्मचारियों के फ्रेंच लीव (बिना सूचना के छुट्टी पर रहना) पर भी लगाम लग सकेगी. ड्यूटी के दौरान आराम भी नहीं फरमा सकेंगे.
* असामाजिक तत्वों पर कसेगी नकेल ड्यूटी में आयेगी चुस्ती भी
* सुरक्षा व व्यवस्था में सुधार की कवायद
* कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए अब आसान नहीं होगी फ्रेंच लीव
* सरकार का इस वित्त वर्ष में अस्पताल के सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव है. इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही आवश्यकता के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे व मॉनीटर लगा दिये जायेंगे.
डॉ सीताराम प्रसाद अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल