माध्यमिक में 167 व उच्च माध्यमिक में 1542 सीट तय

गया: जिले में चौथे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिला पर्षद, नगर निगम व नगर पंचायतों के लिए आवेदन जमा करना शुरू कर दिया है. 21 जनवरी तक आवेदन-पत्र नियोजन इकाइयों में हाथों-हाथ जमा लिये जायेंगे. माध्यमिक शिक्षकों के लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:13 AM

गया: जिले में चौथे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिला पर्षद, नगर निगम व नगर पंचायतों के लिए आवेदन जमा करना शुरू कर दिया है. 21 जनवरी तक आवेदन-पत्र नियोजन इकाइयों में हाथों-हाथ जमा लिये जायेंगे.

माध्यमिक शिक्षकों के लिए विभिन्न नियोजन इकाइयों में 167 सीटें व उच्च माध्यमिक के लिए नियोजन इकाइयों में 1542 सीटें रिक्त हैं. शिक्षक अभ्यर्थी रजिस्टर पोस्ट व स्पीड पोस्ट के माध्यम से नियोजन इकाइयों को आवेदन भेज सकते हैं. शिक्षक अभ्यर्थी रजिस्टर पोस्ट व स्पीड पोस्ट से विकास उपायुक्त (जिला पर्षद), नगर आयुक्त (नगर निगम) व कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत) के नाम से आवेदन पत्र भेजना होगा.

काम पर लौटे निगमकर्मी

विगत शुक्रवार से जारी निगमकर्मियों की हड़ताल छठवें दिन बुधवार को खत्म हो गयी. कुछ मांगों को पूरा करने की शर्त पर वह काम पर लौट गये. इस बीच, कर्मचारी नेताओं व नगर आयुक्त के बीच काफी गतिरोध रहा. नगर आयुक्त के दिल्ली में रहने के कारण कोई वार्ता नहीं हो पा रही थी. मेयर-डिप्टी मेयर ने पहले ही मामले से पल्ला झाड़ लिया था. दिल्ली से लौटने के बाद मंगलवार को नगर आयुक्त ने कर्मचारी नेताओं को मीटिंग के लिए सर्किट हाउस बुलाया था, लेकिन वे निगम मुख्यालय में मीटिंग करने पर अड़े रहे और नहीं गये. अंत में कई अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद बात बनी और बुधवार को मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version