अपहृत व्यापारी के विरोध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
फोटो मानपुर कैप्सन नौरंगा मोड़ पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन करते मानपुर के व्यापारी व अन्य लोगप्रतिनिधि, मानपुर गया-नवादा मुख्य मार्ग पर नौरंगा मोड़ के पास गुरुवार को अपहत व्यापारी के खिलाफ जनता का आक्रोश फूट पड़ा व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन कर राज्य में अपराध , हत्या, लूट […]
फोटो मानपुर कैप्सन नौरंगा मोड़ पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन करते मानपुर के व्यापारी व अन्य लोगप्रतिनिधि, मानपुर गया-नवादा मुख्य मार्ग पर नौरंगा मोड़ के पास गुरुवार को अपहत व्यापारी के खिलाफ जनता का आक्रोश फूट पड़ा व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन कर राज्य में अपराध , हत्या, लूट व रंगदारी के खिलाफ नारे लगाये. वहीं पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने बताया की शुक्रवार की सुबह तक पुलिस प्रशासन अपहत व्यापारी कुंदन कुमार को सकुशल वापस नहीं लौटा सका तो शुक्रवार को गया-नवादा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जायेगा. इस अवसर पर सभी लोगों ने एक स्वर में कुंदन की वापसी का आवाज बुलंद किया. अपराधियों को जल्द-से-जल्द गिरफतारी करने पर बल दिया. राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि रविवार की रात को नौरंगा गांव के व्यापारी कुंदन कुमार का अपहरण रात में धर वापस लौटते समय कर लिया गया था. 72 घंटा का समय गुजर गया लेकिन पुलिस अंधेरे में तीर चला रहा है. इस मौके पर गोरेलाल, जितेंद्र साव, संजय साव, नीरज कुमार,संतोष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.