शनिवार व रविवार को एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए विशेष कैंप
मुख्य संवाददाता, गया डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फार एलपीजी (डीबीटीएल) का लाभ सभी उपभोक्ताओं को सुलभ तरीके से पहुंचे. इसके लिए वितरक सुविधाएं मुहैया करायें. एलपीजी वितरकों को इंडियल आयल कारपोरेशन लिमिटेड, इंडेन एरिया आफिस पटना के वरीय मैनेजर सुबल साई ने गुरुवार को अंशु इंडेन में वितरकों के साथ बैठक में उक्त बातें कहीं. उन्होंने […]
मुख्य संवाददाता, गया डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फार एलपीजी (डीबीटीएल) का लाभ सभी उपभोक्ताओं को सुलभ तरीके से पहुंचे. इसके लिए वितरक सुविधाएं मुहैया करायें. एलपीजी वितरकों को इंडियल आयल कारपोरेशन लिमिटेड, इंडेन एरिया आफिस पटना के वरीय मैनेजर सुबल साई ने गुरुवार को अंशु इंडेन में वितरकों के साथ बैठक में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एलपीजी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए छुट्टी के दिन यानी अगले शनिवार व रविवार को विशेष कैंप लगाकर दिये व लिये जायें. उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं से न सिर्फ फार्म लेकर रख लें बल्कि तुरंत उसे कंप्यूटर में दर्ज कर आगे की कार्रवाई करें. वितरकों ने बताया कि शनिवार व रविवार को जहां-जहां विशेष कैंप की सुविधा की जा रही है, वे हैं-अभिनय इंटरप्राइजेज का सरकारी बस स्टैंड, अंशु इंडेन का गांधी मैदान उत्तरी-पूर्वी गेट, श्याम इंडेन का शो रूम के बगल में, शेरघाटी गैस सर्विस का शो रूम के पास, मानक सर्विसेज (हिरो शो रूम, नया बाजार) शेरघाटी, सरस्वती इंटरप्राइजेज का मारया मार्केट अबगीला. मां अंबे टिकारी का शो रूम के बगल में गर्ल स्कूल के पास, सुजाता इंडेन, खिजरसराय का शोरूम के सामने, नारायणी इंडेन का बुढि़या प्रेस पटवा टोली मानपुर के पास, व विनय इंडेन का गांधी मैदान के उत्तरी-पूर्वी गेट के पास लगेगा विशेष कैंप. उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि आधार कार्ड वाले धारक आधार कार्ड की दो कापी, गैस बुक के पहले पेज की कापी, बैंक पास बुक के पहले की कापी, बिना आधार कार्ड वाले धारक गैस बुक के पहले पेज की कापी व बैंक पास बुक के पहले पेज की कापी अवश्य लायें.