दूर होंगी हॉस्टलों की समस्याएं

क्रिसमस की छुट्टी में ठीक किये जायेंगे एमयू के हॉस्टलों के गीजर : डीएसडब्ल्यू कहा वायरिंग व पानी सप्लाइ से जुड़ी समस्याओं का भी किया जायेगा निराकरण संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विभिन्न हॉस्टलों में लगे गीजर (पानी गरम करनेवाला उपकरण) को क्रिसमस की छुट्टी के दौरान दुरुस्त करा लिया जायेगा. साथ ही, हॉस्टलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 12:03 AM

क्रिसमस की छुट्टी में ठीक किये जायेंगे एमयू के हॉस्टलों के गीजर : डीएसडब्ल्यू कहा वायरिंग व पानी सप्लाइ से जुड़ी समस्याओं का भी किया जायेगा निराकरण संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विभिन्न हॉस्टलों में लगे गीजर (पानी गरम करनेवाला उपकरण) को क्रिसमस की छुट्टी के दौरान दुरुस्त करा लिया जायेगा. साथ ही, हॉस्टलों में बिजली तार(वायरिंग) व पानी सप्लाइ से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करा दिया जायेगा. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टी के दौरान हॉस्टलों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. गौरतलब है कि हॉस्टलों में गीजर खराब होने, मेस में अनियमितता, पानी की सप्लाइ सुचारु रूप से नहीं होने, लचर वायरिंग व हॉस्टलों में साफ-सफाई की खराब व्यवस्था को लेकर हॉस्टल संख्या पांच (सुजाता छात्रावास) की छात्राएं विगत दिनों कुलपति से मिली थीं. कुलपति ने छात्राओं को नये साल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने व व्यवस्थापकों को बदलने का भरोसा दिया था. उल्लेखनीय है कि एमयू के हॉस्टल संख्या एक में वोकेशनल व पांच में रेगुलर (पीजी व पीएचडी) कोर्स की छात्राएं रहती हैं. हॉस्टल संख्या तीन में विदेशी छात्र व अन्य हॉस्टलों में वोकेशनल व रेगुलर कोर्स में पढ़नेवाले छात्रों के रहने की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version