शहर के 24 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
गया. ठंड को देखते हुए गुरुवार को भी नगर निगम की ओर से शहर के 24 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि मानपुर के मुफस्सिल, भुसुंडा, महावीर स्थान, बनुनियादगंज, दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड, बाटा मोड़, सरकारी बस स्टैंड, माड़नपुर, बाइपास, गेवाल बिगहा, कोतवाली रोड, बैरागी, दुखहरणी मंदिर, […]
गया. ठंड को देखते हुए गुरुवार को भी नगर निगम की ओर से शहर के 24 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार ने बताया कि मानपुर के मुफस्सिल, भुसुंडा, महावीर स्थान, बनुनियादगंज, दुर्गा स्थान, स्टेशन रोड, बाटा मोड़, सरकारी बस स्टैंड, माड़नपुर, बाइपास, गेवाल बिगहा, कोतवाली रोड, बैरागी, दुखहरणी मंदिर, नयी गोदाम, काशीनाथ मोड़ व शाहमीर तक्या में अलावा का इंतजाम कराया गया.