दोपहर से पहले नहीं दिखेगा सूरज !
फ्लैग: कोहरा बना परेशानी का सबब, सड़कों पर चलना मुश्किल ठिठुरे शहरवासी, सड़कों पर कोहरे की चादर सताती रहेंगी सर्द हवाएं, होना पड़ेगा दो-चार अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्रीफोटो : संवाददाता, गया गया व आसपास के जिले के निवासियों को ठंड, कोहरा व सर्द हवाओं से दो-चार होना पड़ रहा है. […]
फ्लैग: कोहरा बना परेशानी का सबब, सड़कों पर चलना मुश्किल ठिठुरे शहरवासी, सड़कों पर कोहरे की चादर सताती रहेंगी सर्द हवाएं, होना पड़ेगा दो-चार अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्रीफोटो : संवाददाता, गया गया व आसपास के जिले के निवासियों को ठंड, कोहरा व सर्द हवाओं से दो-चार होना पड़ रहा है. शुक्रवार को दोपहर से पहले सूरज निकलने की संभावना नहीं है. गुरुवार को भी गयावासी ठंड व सर्द हवाओं से परेशान रहे. शाम साढ़े छह से बजे से ही सड़कों पर घना कोहरा छा गया. इससे दोपहिया व चार पहिया वाहन चलानेवाले लोग काफी परेशान रहे. गाडि़यों की स्पीड पर भी ब्रेक लगा रहा. रात में चलनेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि पूरे प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है. लेकिन, गया व आसपास के क्षेत्रों में स्थिति और खराब है. बुधवार की तुलना में गुरुवार को तापमान में तो अधिक गिरावट नहीं हुई, लेकिन सर्द हवाओं व कोहरे से अधिक परेशानी हुई. दोपहर के पहले धूप निकलने की संभावना कम है. अगर 12 बजे तक धूप निकला, तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री के पार जा सकता है. लेकिन, एक बजे के बाद धूप निकला, तो अधिकतम व न्यूनतम तापमान शुक्रवार को भी गुरुवार की तरह रहेगा. शुक्रवार दोपहर तक कोहरा छाया रहेगा. रात व सुबह घने कोहरे का असर रहेगा. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह आर्द्रता 94 व शाम में आर्द्रता 74 प्रतिशत रहा. गुरुवार को तापमान अधिकतमन्यूनतम पटना 15.9 डिग्री 9.4 डिग्री गया 18.9 डिग्री5.2 डिग्रीभागलपुर 13.2 डिग्री9.2 डिग्री