वाजपेयी के जन्मदिन पर समारोह

मोहड़ा. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर मोहड़ा प्रखंड के तपोवन के परिसर में एक समारोह आयोजित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा श्री वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा का स्वागत किया गया. इस मौके पर 22 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 12:03 AM

मोहड़ा. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर मोहड़ा प्रखंड के तपोवन के परिसर में एक समारोह आयोजित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा श्री वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा का स्वागत किया गया. इस मौके पर 22 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सुरेश सिंह, रवींद्र सिंह व क्षेत्रीय प्रभारी अशोक सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. सत्याग्रह के 12वें दिन भी नहीं पहुंचे कोई अधिकारीमोहड़ा. प्रखंड के सेवतर बाजार में चलाये जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के 12वें दिन तक इन लोगों की सुध लेने एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. इसके कारण आंदोलन करनेवाले लोगों में रोष है. आंदोलनकारियों का कहना है कि हमलोग 15 सूत्री मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं. इस बाबत, एसडीओ संजय शर्मा ने बताया कि सत्याग्रह से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version