11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और रूमाल बन गया कबूतर

फोटो : जवाहर टाउन हॉल में शुरू हुआ जादूगर सिकंदर का शो संवाददाता, गया केदारनाथ मार्केट स्थित जवाहर टाउन हॉल में गुरुवार की शाम जादूगर सिकंदर का मैजिक शो शुरू हुआ. शो का उद्घाटन नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने किया. मैजिक शो में सैकड़ों लोग मौजूद थे. जादूगर सिकंदर ने शो की शुरुआत पेपर […]

फोटो : जवाहर टाउन हॉल में शुरू हुआ जादूगर सिकंदर का शो संवाददाता, गया केदारनाथ मार्केट स्थित जवाहर टाउन हॉल में गुरुवार की शाम जादूगर सिकंदर का मैजिक शो शुरू हुआ. शो का उद्घाटन नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने किया. मैजिक शो में सैकड़ों लोग मौजूद थे. जादूगर सिकंदर ने शो की शुरुआत पेपर जला कर फूलमाला बनाया. जादूगर ने फूलमाला नगर आयुक्त को पहना कर उनका स्वागत किया. जादूगर ने पेपर से गुलदस्ता व रूमाल से कबूतर भी बनाया. बाद में कबूतर को डिब्बे में बंद करने के बाद वह कागज के टुकड़े में तब्दील हो गया. इसके अलावा जादूगर सिकंदर ने खाली बॉक्स से कई गिफ्ट निकाल कर उपस्थित लोगों को हैरत में डाल दिया. शो के आयोजन कमेटी से जुड़े आरपी सिंह ने बताया कि कानपुर में प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर का शो 26 जनवरी तक चलेगा. मैजिक शो दो शिफ्ट में तीन-तीन घंटे का होगा. प्रतिदिन दोपहर एक बजे से पूर्वाह्न चार बजे तक व शाम छह बजे से रात नौ बजे तक शो का लुत्फ लोग उठा सकेंगे. रविवार को एक से चार, चार से सात व सात से 10 बजे रात तक कुल तीन शिफ्ट में शो चलेगा. मैजिक शो के लिए 50, 70, 100, 150 व 200 रुपये के टिकट रखे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें