पुस्तक मेले में दिखा क्रिसमस के रंग
सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार में बांटीं टॉफियांपीसीआइ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने बनाया था क्रिसमस ट्री छुट्टी मनाने के लिए पुस्तक मेले में उमड़ी भारी भीड़किलकारी के कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति आज संवाददाता, गया मगध पुस्तक मेले में गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. क्रिसमस की छुट्टी मनाने […]
सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार में बांटीं टॉफियांपीसीआइ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने बनाया था क्रिसमस ट्री छुट्टी मनाने के लिए पुस्तक मेले में उमड़ी भारी भीड़किलकारी के कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति आज संवाददाता, गया मगध पुस्तक मेले में गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की थी. क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पुस्तक मेले में पहुंचे थे. मेले में सांस्कृतिक मंच पर नारी शक्ति उत्सव का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में शहर की बच्चियों, लड़कियों व महिलाओं की भागीदारी रही. पुस्तक मेले में सांता क्लॉज भी घूम रहे थे, जो बच्चों को उपहार में टॉफियां बांट रहे थे. पीसीआइ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर से क्रिसमस ट्री भी बनाया गया था. क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोग उत्साहित दिखे. नारी उत्सव में ‘किलकारी’ के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. पुस्तक मेला के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को किलकारी बाल भवन के कलाकारों द्वारा ‘नमस्कार जी नमस्कार’ नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी. इसमें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से सम्मानित कलाकार भी सहयोग करेंगे.