मौत से सदमे में परिजन
मानपुर. मानपुर शहर के पटवा टोली गोरइया स्थान के रहनेवाले मृतक नंदकिशोर यादव की मौत से उसका परिवार सदमे में है. मृतक के छोटे भाई लखन यादव ने प्रभात खबर को बताया की कि उसके भाई की मौत का कारण जुआ, शराब व लॉटरी नहीं था. हालांकि, बुधवार को मृतक की पत्नी ने बयान दिया […]
मानपुर. मानपुर शहर के पटवा टोली गोरइया स्थान के रहनेवाले मृतक नंदकिशोर यादव की मौत से उसका परिवार सदमे में है. मृतक के छोटे भाई लखन यादव ने प्रभात खबर को बताया की कि उसके भाई की मौत का कारण जुआ, शराब व लॉटरी नहीं था. हालांकि, बुधवार को मृतक की पत्नी ने बयान दिया गया था कि उसके पति की मौत का कारण शराब व जुआ है. इधर, लखन यादव ने कहा कि बड़े भाई की पत्नी व बच्चों के पालन-पोषण में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.