Loading election data...

आइआइएम बोधगया : 245 छात्र-छात्राओं को मिली एमबीए की डिग्री

आइआइएम बोधगया द्वारा 245 ग्रेजुएटिंग छात्रों के लिए रविवार को छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:46 PM

बोधगया. आइआइएम बोधगया द्वारा 245 ग्रेजुएटिंग छात्रों के लिए रविवार को छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय ने शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें संस्थान की उपलब्धियों और नये इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने उल्लेख किया कि आइआइएम बोधगया के छात्रों की प्रतिस्पर्धी भावना ने संस्थान को अनस्टॉप द्वारा शीर्ष 10 बी-स्कूलों में स्थान दिया. डॉ सहाय ने ग्रजुएटिंग बैच के छात्रों के सफल 100 प्रतिशत प्लेसमेंट पर भी प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने ग्रेजुएटिंग छात्रों को स्कोलस्टिक पदक व डिग्री से सम्मानित किया. ये पदक तीन श्रेणियों में प्रदान किये गये. अध्यक्ष स्वर्ण पदक, निदेशक स्वर्ण पदक व आइआइएम बोधगया के सर्वश्रेष्ठ छात्र स्वर्ण पदक, जो क्रमश: अमरद्युति बासु, दीपक शर्मा और सुजीत अनिल चौबे द्वारा ने प्राप्त किये. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने ग्रेजुएट्स से लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाये रखने के महत्व और सामाजिक परिवर्तन लाने में शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में चर्चा की. समारोह का स्वागत भाषण व समापन आइआइएम बोधगया के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष उदय कोटक के समापन भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने ग्रेजुएटिंग छात्रों को राष्ट्र के विकास में योगदान करने की उनकी क्षमता पर गर्व व्यक्त किया. कार्यक्रम के तहत उपराष्ट्रपति ने आइआइएम परिसर में पौधारोपण किया व डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी करायी.

Next Article

Exit mobile version